जापान : भाषण दे रहे पूर्व प्रधानमंत्री Shinzo Abe को शख्स ने मारी गोली, हालत गंभीर, शरीर के कई हिस्सों ने काम करना किया बंद
गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे


नई दिल्ली : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को एक हमलावर ने  गोली मार दी है. गोली लगने के बाद शिंजो आबे वहीं गिर पड़े, जबकि हमला कर भाग रहे आरोपी को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया है. जानकारी के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब शिंजो आबे एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे शुक्रवार को पश्चिमी जापान के नारा शहर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक हमलावर ने पीछे से उन पर गोली चला दी. गोली आबे के सीने पर लगी है. खबर है कि उनके शरीर के कई हिस्सों ने काम कर भी बंद कर दिया है. फिलहाल उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे 67 साल के हैं और जैसे ही वह गोली लगने के बाद गिरते हैं उसके ठीक बाद शिंजो आबे को दिल का दौरा पड़ गया. बताया जा रहा है कि आबे पर कुल दो गोलियां चली थी. हमला करने वाले की उम्र 41 साल का है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.  मौके से बंदूक भी बरामद कर ली गई है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये ..

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. यहां लोगों खाने-पीने की चीजों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने ......