सुबह-सुबह पाकिस्तान और इंडोनेशिया में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर अलग-अलग रही तीव्रता
File Photo


इस्लामाबाद/जकार्ता : शुक्रवार को दुनिया दो देशों पाकिस्तान और इंडोनेशिया में भूकंप के  महसूस किये गए हैं. दोनों देशों में अलग-अलग समय पर और अलग-अलग तीव्रता के झटके महसूस किये गए हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में आज सुबह पांच बजकर 11 मिनट पर भूकंप से धरती कांपी है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 और इंडोनेशिया में भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पाकिस्तान में इसकी गहराई 170 किलोमीटर बताई गई. भूकंप का केंद्र अक्षांश 31.22 और देशांतर 70.21 पर रहा. भूकंप से अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

वहीं  इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में भूकंप स्थानीय समयानुसार 00:13 बजे आया. इसका केंद्र तनिंबर द्वीप जिले से 207 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में और समुद्र तल से 131 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें