पाकिस्तान में बारिश के बाढ़ ने मचाई तबाही, 86 लोगों की मौत, 151 घायल
पाकिस्तान में आफत की बारिश


इस्लामाबाद : पाकिस्तान पर एक बार फिर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. जी हां देश में लगातार हो रही बारिश के बाद अब बाढ़ से यहां हालात बेहद खराब हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक 25 जून के बाद से हाल ही में हुई मानसूनी बारिश में 86 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं 151 लोग घायल हुए हैं.
 
एनडीएमए के रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूरे पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. अब तक बारिश से कुल मरने वालों संख्या हो गई और 151 घायल हुए हैं, जिनमें 16 महिलाएं और 37 बच्चे शामिल हैं. देशभर में मूसलाधार बारिश का कहर जारी रहने के कारण 97 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा पंजाब में है जहां भारी बारिश के कारण 52 लोगों की मौत हो गई.

रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में 20 लोगों की मौत हो गई और बलूचिस्तान में छह लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान स्थित डॉन ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान के पंजाब में जारी बारिश के दौरान लाहौर के अजहर टाउन और शाहदरा टाउन इलाकों में दो छतें गिर गईं और कम से कम 9 लोग घायल हो गए.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें