जापान में भारी बारिश, 24 घंटे में रिकॉर्ड 402.5 मिलीमीटर हुई वर्षा, छह की मौत
जापान में भारी बारिश


टोक्यो : जापान में भारी बारिश के चलते छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई जगहों पर बुलेट ट्रेनों को रोकना पड़ रहा है. दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 'अब तक की सबसे भारी बारिश' हुई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू में सोमवार शाम चार बजे तक 24 घंटे की अवधि में 402.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.


इस दौरान कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. तीन लोग लापता हो गए. जेंसी ने कहा है कि बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बरकरार है. दक्षिण-पश्चिमी जापान में बारिश के कारण घर बह गए हैं. अस्पतालों में पानी भर गया है. मोबाइल फोन सेवा बाधित हो गई है. आज भी तेज हवा चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है.

बरसात से सर्वाधिक प्रभावित फुकुओका और ओइता प्रांत के अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के दौरान भूस्खलन हुआ है और नदियां उफान पर हैं. इस वजह से सान्यो शिंकानसेन लाइन पर हिरोशिमा और हाकाटा स्टेशनों के साथ क्यूशू शिंकानसेन लाइन पर हाकाटा और कुमामोटो स्टेशनों के बीच बुलेट ट्रेन सेवा को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें