बांग्लादेश : बीएनपी की रैली में उमड़ी भारी भीड़, सत्तारूढ़ दल से झड़प, 124 कार्यकर्ता हिरासत में
पुलिस और अवामी लीग समर्थकों ने शनिवार को हुई बीएनपी की रैली को निशाना बनाया।


ढाका : बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के बीच शक्ति प्रदर्शन के दौरान बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। आरोप है कि पुलिस और अवामी लीग समर्थकों ने शनिवार को हुई बीएनपी की रैली को निशाना बनाया। बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने दावा किया है कि पुलिस ने उनके 124 कार्यकर्ताओं को हिरासत लिया है। साथ ही बल प्रयोग में 500 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।

उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाया जा रहा है। 19 मई तक लगभग 1,450 बीएनपी समर्थकों के खिलाफ लगभग 320 मामले दर्ज किए गए हैं। साथ 1,514 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने कहा कि बीएनपी और कुछ राजनीतिक दल बांग्लादेश में अराजकता पैदा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। यह दल अपने कार्यकर्ताओं को आगजनी के लिए उकसा रहे हैं। उनके कार्यक्रम करने पर कोई रोक नहीं है। अगर अराजकता फैलाई जाती है तो पुलिस और सुरक्षा बल कार्रवाई करेंगे।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें