अफगानिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 रही
File Photo


काबुल : अफगानिस्तान के फैजाबाद में सोमवार सुबह 07:08 बजे भूकंप के झटकों से लोग दहल उठे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र 158 किलोमीटर की गहराई पर था। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। 

इसमें कहा गया है कि अगस्त में दस दिन के अंदर मुल्क में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अगस्त में 18 अगस्त को सबसे पहले 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र अफगानिस्तान में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है। फिलहाल फैजाबाद और आसपास के इलाके से किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये ..

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. यहां लोगों खाने-पीने की चीजों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने ......