पाकिस्तान : आम चुनाव के सवालों पर बोला आयोग, कहा-निश्चित तारीख बताना नामुमकिन
File Photo


इस्लामाबाद : पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) को आम चुनाव के लिए एक निश्चित तारीख की घोषणा करने में विफलता पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उसकी नीयत पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच आयोग के एक अधिकारी ने कहा है कि ऐसा करना तकनीकी रूप से संभव नहीं है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

इस अधिकारी के तर्कों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चुनाव की तारीख की आधिकारिक घोषणा से औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसे चुनाव से पहले विशिष्ट समय सीमा का पालन करना होगा। अधिकारी ने कहा कि चुनाव अधिनियम की धारा 57 के तहत, मतदान की तारीख की घोषणा के बाद चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाना चाहिए, जो पूरे चुनावी चक्र को गति प्रदान करता है।

इस चक्र में नामांकन पत्र दाखिल करना, उनकी जांच करना और उनकी स्वीकृति या अस्वीकृति पर निर्णय और अपील शामिल है। प्रत्येक चरण को एक निर्धारित समय सीमा के तहत पूरा करना होगा। वह इस समय तकनीकी रूप से संभव नहीं है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये ..

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. यहां लोगों खाने-पीने की चीजों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने ......