corona update in india : 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा नए केस, 804 मरीजों की मौत
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले में गिरावट लगातार जारी है. शनिवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के  50,407 नए केस सामने आए थे. वहीं इस अवधी में 804 मरीजों की मौत हुई थी. इस दौरान कोरोना संक्रमण से 1,36,962 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल मरीजों की संख्या 4 करोड़ 14 लाख 68 हजार 120 हो गई है. इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह बढ़कर 97.37 प्रतिशत हो गया है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 06 लाख, 10 हजार 443 तक पहुंच गई है. दैनिक संक्रमण दर 3.48 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 14 लाख, 50 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए. अब तक कुल 74 करोड़, 93 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में कोरोना के खिलाफ जंग में पिछले 24 घंटों में करीब 46 लाख 82 हजार लोगों को टीके की खुराक दी गई है. जिसके के साथ देश में अब तक 172 करोड़, 29 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

corona update in india : 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा नए केस, 804 मरीजों की मौत

अमेठी से हारीं स्मृति ईरानी राहुल गांधी का आया पहला रिएक्शन भाजपा को लेकर कह दी ये बात..

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन द्वारा प्रशंसनीय प्रदर्शन करने के बाद मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ......