200 करोड़ की ठगी मामले एक अन्य जेल अधिकारी गिरफ्तार, पूंछताछ जारी
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : तिहाड़ जेल के भीतर से हुई 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में एक अन्य जेल अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट प्रकाश चंद के रूप में हुई है। अभी वह तिहाड़ जेल में तैनात था, लेकिन जिस समय सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया, उस समय वह रोहिणी जेल में कार्यरत था। आर्थिक अपराध शाखा, जेल अधिकारी की भूमिका को लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में सुकेश चंद्रशेखर को चुनाव आयोग के नाम पर मोटी रकम ठगने के मामले में अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया गया था। उसे पहले तिहाड़ जेल में रखा गया था जहां से बाद में उसे रोहिणी जेल भेजा गया। वहां रहने के दौरान जेल अधिकारियों की तरफ से उसे सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही थी।

आर्थिक अपराध शाखा को छानबीन के दौरान पता चला कि रोहिणी जेल में रहने के दौरान जेल के अधिकारी सुकेश को तमाम सुविधाएं मुहैया करा रहे थे। वह जेल में कीमती मोबाइल भी इस्तेमाल कर रहा था। इसके लिए प्रत्येक 15 दिन में वह 65 लाख रुपये की रिश्वत जेल अधिकारियों को देता था। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस के सामने असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट प्रकाश चंद का नाम सामने आया था।

पुलिस ने पूछताछ करने के बाद प्रकाश चंद को गिरफ्तार किया है और इसकी जानकारी तिहाड़ जेल प्रशासन को दे दी है। तिहाड़ जेल प्रशासन भी अधिकारी को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

200 करोड़ की ठगी मामले एक अन्य जेल अधिकारी गिरफ्तार, पूंछताछ जारी

पीएम मोदी ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा-एक शहजादे ने देश को और दूसरे ने पूरे बिहार को समझा है अपनी जागीर..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान ......