बिहार : पूर्णिया में ट्रक पलटा, आठ मजदूरों की दर्दनाक मौत
हादसे के पीछे ट्रक ड्राइवर को झपकी लग गई बताई जा रही.


बिहार के पूर्णिया जिले भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में मौके पर 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

जिले के जलालगढ़ इलाके में हुआ हादसा 
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर ये हादसा हुआ. पुलिस उपाधीक्षक (सदर) सुरेंद्र कुमार सरोज के मुताबिक, हादसे में मारे गए आठों मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे और लोहे के पाइप से लदे ट्रक में सवार होकर सिलीगुड़ी से जम्मू जा रहे थे. 

लोहे के पाइप में दब कर हुई मजदूरों की मौत
बताया जा रहा है कि हादसे के पीछे ट्रक ड्राइवर को झपकी लग गई बताई जा रही थी, जिसके चलते ये हादसा हुआ है. ट्रक में बोरवेल के पाइप और अन्य सामान लदा हुआ था. ट्रक का बैलेंस बिगड़ने से उसमें बैठे मजदूर लोहे के पाइप के नीचे दब गए. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

बिहार : पूर्णिया में ट्रक पलटा, आठ मजदूरों की दर्दनाक मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए व‍िपक्ष पर जमकर बोला हमला..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए व‍िपक्ष पर जमकर हमला ......

बिहार : पूर्णिया में ट्रक पलटा, आठ मजदूरों की दर्दनाक मौत

पटना के दीघा थाना क्षेत्र में स्कूल में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, बाटा पेट्रोल पम्प दानापुर गांधी मैदान मार्ग को जाम कर दिया..

पटना में दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक स्थित स्कूल टिनी टोट एकेडमी के नाले में बच्चे ......