coronavirus in india : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 2,685 मरीज
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान शनिवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,685 नये मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,158 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 33 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 09 हजार 335 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार, 308 है। दैनिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.47 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अब तक कुल 84 करोड़, 93 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।


देश में अबतक कोरोनारोधी टीके की 193.13 करोड़ खुराक दी गई
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार सुबह 8 बजे तक 193 करोड़ 13 लाख से ज्यादा कोरोनारोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 14.39 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 15.71 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

coronavirus in india : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 2,685 मरीज

मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ? Video आया सामने, खुद सुनिए ..

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ......

coronavirus in india : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 2,685 मरीज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए व‍िपक्ष पर जमकर बोला हमला..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए व‍िपक्ष पर जमकर हमला ......

coronavirus in india : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 2,685 मरीज

पटना के दीघा थाना क्षेत्र में स्कूल में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, बाटा पेट्रोल पम्प दानापुर गांधी मैदान मार्ग को जाम कर दिया..

पटना में दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक स्थित स्कूल टिनी टोट एकेडमी के नाले में बच्चे ......