Coronavirus Update in India : तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 20,044 नए केस, 5 की मौत
File Photo


नई दिल्ली : देश में आज एक बार फिर कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से अधिक दर्ज की गई है. जबकि मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण 20,044 नए केस सामने आए हैं. वहीं 5 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. राहत की बात यह है इस अवधी में 18,301 लोग कोरोना से ठीक हुए

बता दें कि देश में अभी 1 लाख 40 हजार 760 एक्टिव केस हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.80 फीसदी है. कोरोना से अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 63 हजार 651 हो गई हैं. वहीं, कुल 5,25,660 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. देश में अभी तक 199.71 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. 

भारत में कोरोना के मामलों की रिकवरी रेट 98.48 फीसदी है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.40 फीसदी है. अभी तक 89.60 करोड़ लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 4 लाख 17 हजार 895 लोगों की टेस्टिंग की गई है.

नए केस दर्ज करने वाले टॉप पांच राज्यों में शामिल पश्चिम बंगाल में 3,067 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 2,979 मामले, महाराष्ट्र में 2,371 मामले, तमिलनाडु में 2,312 मामले और ओडिशा में 1,043 मामले आए हैं. 58.72% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

Coronavirus Update in India : तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 20,044 नए केस, 5 की मौत

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी की मौत पर भारत ने गहरा शोक किया व्यक्त..

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी विदेश मंत्री होसैन आमिर-अब्दोलाहियान व कुछ दूसरे अधिकारियों की एक हेलीकाप्टर हादसे ......