दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में मनाएंगे होली, जमानत पर सुनवाई 10 मार्च को होगी
मनीष सिसोदिया


नई दिल्ली : नई शराब नीति मामले में सीबीआई हिरासत में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट टाल दी गई, अब अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी।  शनिवार को CBI ने कोर्ट से सिसोदिया की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अब आप नेता को सीबीआई 2 दिन और अपनी कस्टडी में रखेगी.

मनीष सिसोदिया के वकील ने दी जानकारी
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के वकील ने बताया कि सीबीआई की रिमांड कॉपी में कुछ ठोस नहीं है, वही पुराने आरोप हैं. उन्होंने कहा कि जब पहली बार कोर्ट रिमांड देता है और दूसरी बार जब रिमांड देना होता है तो रिमांड देने के कारणों और परिस्थितियों में अंतर आ जाता है. सीबीआई के पास ठोस वजह होनी चाहिए. सीबीआई ने कोर्ट को जानकारी दी कि पूरे पूछताछ की रिकॉर्डिंग सीडी में है लेकिन उसे वो कोर्ट में दिखा नहीं सकती हैं. फिलहाल जज ने सिसोदिया मामले की केस डायरी मांगी.

आपको बता दें कि साल 2021-22 की आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार शाम को सीबीआई द्वारा सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. फिलहाल इस नीति को रद्द कर दिया गया है. सीबीआई के अनुसार गिरफ्तार करने से पहले उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी लेकिन उनके जवाब कथित रूप से संतोषजनक नहीं पाए गए थे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक देश की खबरें

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में मनाएंगे होली, जमानत पर सुनवाई 10 मार्च को होगी

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, मुख्यमंत्री आवास से बाहर महिला सुरक्षाकर्मी ने हाथ पकड़कर उन्हें बाहर छोड़ा ..

स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित मारपीट के मामले एक नया वीडियो ......

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में मनाएंगे होली, जमानत पर सुनवाई 10 मार्च को होगी

मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ? Video आया सामने, खुद सुनिए ..

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ......