चिकन करी नहीं मिलने पर पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चिकन करी (File Photo)


मेंगलुरु  : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक पिता क्रूर चेहरा सामने आया है. दरअसल, चिकन करी नहीं मिलने पर एक पिता ने अपने 32 साल के बेटे की हत्या कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना मंगलवार को जिले के सुलिया तालुक के गुट्टीगर की है. यहां रहने वाले शीना नाम के व्यक्ति के घर में चिकन करी बनी थी, लेकिन जब तक वह घर पहुंचा, तब तक चिकन करी खत्म हो चुकी थी. इसी से नाराज होकर शीना को गुस्सा आ गया और बेटे शिवराम से विवाद करने लगा. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ा कि उसने बेटे को डंडे से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक शिवराम का पिता शीना जब घर लौटा तो उसे पता चला कि घर में चिकन करी बनाई गई थी. सभी लोग खा चुके थे, लेकिन शीना को चिकन करी नहीं मिली. इसी बात से नाराज होकर शीना ने बेटे अशोक डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

चिकन करी नहीं मिलने पर पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ......