ओडिशा में दर्दनाक हादसा, 3 ट्रेनों की भीषण टक्कर में 280 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल
हादसे के बाद का मंजर


नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां तीन ट्रेनों के आपस में टकरा जाने के बाद 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. देर रात हादसे के बारे में कुछ भी साफ़ नहीं था. पहले कहा जा रहा था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर के बाद ये हादसा हुआ है. कुछ देर बाद पता चला कि इसमें हावड़ा एक्सप्रेस भी टकरा गई थी. लेकिन देर शाम तक हादसा कैसे हुआ उसकी पूरी तस्वीर  साफ़ हो गई. 


बताया जा रहा ये भीषण ट्रेन हादसा तीन ट्रेनों के आपस में टकरा जाने के बाद हुआ है. हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं वह भयावह और मन को विचलित कर देने वाली हैं. तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा चुका था कि इस ट्रेन हादसे में मरने वालों का आंकड़ा सैकड़ा पार कर जाएगा और हुआ भी वही. अब तक 280 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 

बता  दें कि मरने वालों का भी आंकड़ा धीरे-धीरे करके ही सामने आ रहे थे. पहले 30, फिर 50, फिर 70 लोगों की मौत की बात सामने आ रही थी लेकिन आधी रात को ये आंकड़ा बदलकर 120 पहुंच गया.  यही नहीं शनिवार सुबह तक देखते ही देखते मरने वालों की संख्या 280 तक पहुंच गई है. वहीं इस भयावह हादसे में 900 लोगों होने की बात की जा रही है. इनमे कुछ हालत नाजुक बनी है. मृतकों  अभी बढ़ सकती है. 

पूरी रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन. जानिए खास अपडेट

सेना भी राहत कार्य में हुई शामिल
शनिवार सुबह तक बहनागा बजार इलाके में बचाव कार्य जारी है. इससे पहले रातभर चीख पुकार मची रही. आज सुबह देखा गया कि ट्रेन के डिब्बों के मलबे में अभी भी कई शव फंसे हुए हैं. कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई एसी कोच अगले ट्रैक पर पलट गए थे, लिहाजा इसमें मौतों संख्या  हो सकती है. एनडीआरएफ को बोगियों के बीच चिपके शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा तो वहीं, कई घायल ऐसे भी हैं जो क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे हुए हैं. रेस्क्यू में सेना को लगाया गया है.

राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा
शुक्रवार को हुए रेल हादसे के बाद सीएम नवीन पटनायक ने बड़ा ऐलान राज्य में 3 जून को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. मतलब राज्य में आज (3 जून) को किसी भी तरह का कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा. ओडिशा सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से इस बारे में जानकारी प्राप्त हुई है.

प्रेस रिलीज जारी 
हादसे के बाद रेलवे की तरफ जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक. ट्रेन संख्या है 12841 (कोरोमंडल एक्सप्रेस) के कोच बी2 से बी9 तक के कोच पलट गए थे. वहीं ए1-ए2 कोच भी ट्रैक पर औंधे जा पड़े. वहीं, कोच B1 के साथ-साथ इंजन पटरी से उतर गया और अंतत: कोच एच1 और जीएस कोच ट्रैक पर रह गए. यानि कोरोमंडल एक्सप्रेस में मरने वालों की संख्या अधिकतम हो सकती है और एसी बोगी में सवार लोगों की जान हानि अधिक होने की आशंका है.

रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग
पड़ोसी राज्य ओडिशा में हुए भीषण तिहरे रेल हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है. वहीं सीपीआई सांसद ने सरकार पर सिर्फ लग्जरी ट्रेनों पर ध्यान देने का गंभीर आरोप लगाया है. सांसद बिनोय विश्वम ने कहा है कि, 'सरकार का फोकस सिर्फ लग्जरी ट्रेनों पर है. उन्होंने कहा कि आम लोगों की रेलगाड़ियों और पटरियों की उपेक्षा की जाती है. ओडिशा में मौतें उसी का परिणाम हैं.उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.

हादसे के कारणों के जांच के आदेश
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णन ने कहा कि, 'मैंने यह पता लगाने के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच करने का आदेश दिया है कि यह दुर्घटना क्यों हुई. इसके मूल कारण तक पहुंचना महत्वपूर्ण है. उधर, अस्पतालों में भर्ती दुर्घटना के पीड़ितों के लिए दवाओं और व अन्य जरूरी सामग्रियों की आपूर्ति के संबंध में, सचिव शालिनी पंडित ने बताया, "सभी आवश्यक प्राथमिक उपचार सामग्री, दवाएं और IV तरल पदार्थ पर्याप्त स्टॉक में हैं". इसके अलावा मयूरभंज जिले के गोदाम से कुछ अतिरिक्त स्टॉक बालेसोर के लिए तुरंत स्थानांतरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम हर स्थिति के लिए सतर्क हैं.

रेलवे ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. पीड़ित परिजन इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं-

राजमुंदरी-  08832420541
समलकोट- 7780741268
नेल्लोर-  08612342028
ओंगोल-  7815909489
गुडूर -  08624250795

मुख्यालय वाणिज्यिक नियंत्रण हेल्प लाइन नं- रेलवे: 88516
बीएसएनएल : 040-27788516

एसएलओ हेल्पलाइन नंबर
बीएसएनएल- 7382629990
ऑटो - 65601

आरजेवाई हेल्पलाइन
बीएसएनएल नंबर 0883 - 2420541
ऑटो फोन नंबर 65395

टीडीडी हेल्पडेस्क
रेलवे: 64701
बीएसएनएल नंबर: 08818-226162

ईई हेल्प डेस्क
रेलवे: 64201
बीएसएनएल: 08812-232267

BZA हेल्प डेस्क
रेलवे :- 67055
बीएसएनएल :- 0866-2576924

बीपीपी हेल्पडेस्क
रेलवे: 63203
बीएसएनएल नंबर: 08643-222178

ओजीएल हेल्पडेस्क
रेलवे सीयूजी नंबर - 7815909489

एनएलआर हेल्पडेस्क
बीएसएनएल :- 0861-2342028
रेलवे :- 61308


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

ओडिशा में दर्दनाक हादसा, 3 ट्रेनों की भीषण टक्कर में 280 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ......