ओडिशा : मातम में बदली शादी की खुशियां, दो बसों की आपसी टक्कर में 11 लोगों के मौत
दुर्घटना के बस का हाल व रोते बिलखते परिजन


भुवनेश्वर : ओडिशा के गंजम जिले के दिगपहांडी में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां देर रात एक बस दुर्घटना हो जाने से उसमे सवार 11 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. जानकारी के अनुसार रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही विवाह पार्टी की बस दिगपहांडी के खेमुंडी कॉलेज के पास एक सरकारी बस के साथ टकरा गई.

इसके बाद दुर्घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे  और बचाव कार्य शुरू किया. घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए बरहामपुर एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम उनपर नजर बनाए हुए हैं.

गंजम जिले की जिलाधिकारी दिव्या परिदा के मुताबिक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 जख्मी हैं. उन्होंने बताया कि ‘दो बसों के बाद 10 लोगों की मौत हो गई. घायलों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मामले की जांच चल रही है. हम घायलों को हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.’

हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री  नवीन पटनायक ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने अधिकारीयों से बात कर घायलों को समुचित इलाज करवाने की बात कही है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम जिले में बस दुर्घटना में जान गवाने वाले परिजनों कोतीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

ओडिशा : मातम में बदली शादी की खुशियां, दो बसों की आपसी टक्कर में 11 लोगों के मौत

पीएम मोदी ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा-एक शहजादे ने देश को और दूसरे ने पूरे बिहार को समझा है अपनी जागीर..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान ......