बीजेपी को चुनावी बॉन्ड से मिला करीब 7000 करोड़ का चंदा, जानें कांग्रेस और दूसरी पार्टियों का हाल
File Photo


नई दिल्ली : भाजपा ने कुल 6,986.5 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड भुनाए और पार्टी को 2019-20 में सबसे ज्यादा 2,555 करोड़ रुपये मिले. निर्वाचन आयोग (ईसी) के आंकड़ों में यह बात सामने आई है. इसी तरह से कांग्रेस ने चुनावी बॉण्ड के जरिए कुल 1,334.35 करोड़ रुपये भुनाए, जबकि चुनावी बॉन्ड के जरिए बीजद को 944.5 करोड़ रुपये, वाईएसआर कांग्रेस को 442.8 करोड़ रुपये, तेदेपा को 181.35 करोड़ रुपये का चंदा मिला.

ईसी डाटा के अनुसार, द्रमुक को चुनावी बॉण्ड के माध्यम से 656.5 करोड़ रुपये मिले, जिसमें सैंटियागो मार्टिन की अगुवाई वाली फ्यूचर गेमिंग से प्राप्त 509 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. वहीं, चुनावी बॉण्ड के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस को 1,397 करोड़ रुपये और बीआरएस को 1,322 करोड़ रुपये मिले.

निर्वाचन आयोग के आंकड़े के मुताबिक, समाजवादी पार्टी (सपा) को चुनावी बॉण्ड के जरिए 14.05 करोड़ रुपये, अकाली दल को 7.26 करोड़ रुपये, अन्नाद्रमुक को 6.05 करोड़ रुपये, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 50 लाख रुपये मिले.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

बीजेपी को चुनावी बॉन्ड से मिला करीब 7000 करोड़ का चंदा, जानें कांग्रेस और दूसरी पार्टियों का हाल

महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर फिर बोला हमला, कहा-मोहब्बत की दुकान में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं, इसलिए दुकान बंद होनी चाहिए..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार से मुकाबला नहीं ......