PAFF ने ली वायुसेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी, ड्रोन से आतंकियों की तलाश तेज 
File Photo


पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस आतंकवादी संगठन अगले 20 दिनों में और भी ऐसे हमले करने का दावा किया है.

Community-verified icon
खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस हमले की भूमिका 4 दिन पहले उसे समय बनी जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने पाकिस्तान वायु सेवा के समारोह में बोलते हुए कश्मीर के लोगों को हर तरह से समर्थन देने का ऐलान किया. इसके फौरन बाद पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों पर दबाव बनाया गया कि वह कोई बड़ी वारदात करें. खुफिया सूत्रों के मुताबिक कि इस हमले का मकसद श्रीनगर अनंतनाग बारामूला में होने वाले लोकसभा चुनाव में व्यवधान पैदा करना है और वोटरों को डराना है, जिससे वह वोट देने ना निकलें.

कौन है यह आतंकी संगठन
पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट यानी पीएएफएफ पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही बदला हुआ रूप है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद हुई कई वारदातों में पीएएफएफ का नाम सामने आया है. यह आतंकी समूह खुद को अंसार गजवत-उल-हिंद के मारे गए कमांडर जाकिर मूसा से प्रेरित बताया है, जो वैश्विक आतंकी समूह अल कायदा के लिए वफादार माना जाता है.

पुंछे में हेलीकॉप्टर और ड्रोन से आतंकियों की तलाश
इस बीच भारतीय सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले के रविवार को कई इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया. यहां आतंकवादियों का पता लगा हेलिकॉप्टर और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. रविवार सुबह शुरू हुए इस व्यापक तलाशी अभियान की निगरानी जीओसी, डीआईजी और पुंछ जिले के एसएसपी सहित सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं.

अधिक देश की खबरें

PAFF ने ली वायुसेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी, ड्रोन से आतंकियों की तलाश तेज 

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, मुख्यमंत्री आवास से बाहर महिला सुरक्षाकर्मी ने हाथ पकड़कर उन्हें बाहर छोड़ा ..

स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित मारपीट के मामले एक नया वीडियो ......

PAFF ने ली वायुसेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी, ड्रोन से आतंकियों की तलाश तेज 

मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ? Video आया सामने, खुद सुनिए ..

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ......