भूकंप से कांपी कश्मीर और दिल्ली-NCR की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.7
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर, जम्मू कश्मीर और पंजाब समेत कई अन्य स्थानों पर शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7मापी गई जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश में था. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के ये झटके सुबह लगभग 9.56 मिनट महसूस किए गए. भूकंप महसूस होता देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों का कहना है कि उनके घरों में सीलिंग फैन और अन्य सामान हिलता देख उन्हें भूकंप का आभास हुआ और घर से भाग निकले.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के अलावा देश के जिन अलग-अलग स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस हुए उन जघन से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

क्यों आता है भूकंप?
भूकंप आने का एक बड़ा कारण पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

कब कितनी तबाही लाता है भूकंप?

रिक्टर स्केल असर

0 से 1.9 सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है.
2 से 2.9 हल्का कंपन.
3 से 3.9 कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर.
4 से 4.9 खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं.
5 से 5.9 फर्नीचर हिल सकता है.
6 से 6.9 इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है.
7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं.
8 से 8.9 इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं. सुनामी का खतरा होता है.
9 और उससे ज्यादा  पूरी तबाही. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी.

भूकंप आने पर बरतें सावधानी 
बता दें कि जब कभी भूकंप आता है तो उस दौरान बहुत संयम बरतना पड़ता है. इस दौरान घबराने की जरूरत नहीं है, केवल सावधानी बरतनी जरूरी होती है. इस दौरान अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं. बिल्डिंग से नीचे उतरते हुए लिफ्ट का प्रयोग करने से बचें क्योंकि इस दौरान ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है. वहीं, अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव नहीं हो तो फिर पास की किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...