corona virus : देश में 24 घंटे में कोरोना के 14,148 नए केस, 302 मरीजों की मौत
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : भारत में लगातार घटते कोरोना मामलों के बीच आज एक बार फिर आम जनता के लिए अच्छी खबर है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,148 नए मामले सामने हैं, जबकि इस दौरान 30 हजार 09 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है तो इसी महामारी की चपेट में आने से 302 मरीजों की मौत हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,22,19,896 हो गई है. इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.46 प्रतिशत हो गई. फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,48,359 तक पहुंच गई है. जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.22 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 11 लाख 55 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये. अब तक कुल 76 करोड़ 35 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं. इसके अलावा आज सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 173 करोड़ टीके की नि:शुल्क खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है.

कोरोना से जंग: देश में लगे 176.52 करोड़ टीके
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में देश में पिछले 24 घंटे में 31 लाख से ज्यादा टीके लगाए गये. इसके साथ देश में अब तक 176 करोड़ 52 लाख टीके लगाए जा चुके हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें