मुख्यमंत्री योगी आज गोरखपुर-बस्ती मण्डलों में 19 जनसभाओं को करेंगे संबोधित, एक रोड शो में करेंगे शिरकत 
सांकेतिक तस्वीर


गोरखपुर : यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के बीच आज गोरखपुर में बड़े-बड़े नेताओं का जमवाड़ा लगा रहेगा. अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए सभी दल मैदान में पूरी तरह सक्रियता के साथ उतर चुके हैं. शनिवार को जनपद में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम योगी के गोरखपुर दौरे को लेकर खाका तैयार किया गया है. अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों के मुताबिक योगी गोरखपुर-बस्ती मंडल को कवर करने के लिए 19 जनसभाओं के साथ एक रोड शो करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी इससे अलग होगी.

गोरखपुर-बस्ती मंडल में सीएम योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम:-

26 फरवरी

- फाजिलनगर 03 बजे जनसभा

- पिपराइच 04 बजे जनसभा

- गोरखपुर ग्रामीण 05 बजे जनसभा

- गोरखपुर शहर 07 बजे जनसभा

27 फरवरी

- कैम्पियरगंज 11:30 बजे जनसभा

- कपिलवस्तु 12:30 बजे जनसभा

- डुमरियागंज इटवा 1:30 बजे जनसभा

- सहजनवा खजनी 4:30 बजे जनसभा

28 फरवरी

- पिपराइच कैम्पियरगंज 11:15 बजे जनसभा

- सिसवा 12:15 बजे जनसभा

- रुद्रपुर बरहज 1:15 बजे जनसभा

- चिल्लूपार 2:15 बजे जनसभा

- घनघटा 3:15 बजे जनसभा

- गोरखपुर शहर 4 बजे रोड शो

पहली मार्च

- सलेमपुर भाटपाररानी 11:30 बजे जनसभा

- पथरदेवा 12:30 बजे जनसभा

- गोरखपुर ग्रामीण चौरीचौरा 01:30 बजे जनसभा

- बांसगांव 02:30 बजे जनसभा

- खलीलाबाद 03:30 बजे जनसभा

- गोरखपुर ग्रामीण सहजनवा 04:30 बजे जनसभा


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें