देश में लगातार घट रहे कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में 8013 नये मरीज, 119 मरीजों की मौत
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के मामले कम होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के  8,013 नये मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में कोरोना 16 हजार 765 मरीज स्वस्थ हुए है. वहीं, 24 घंटे में कोरोना से 119 मरीजों की जान गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,23,07,686 हो गई है. इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.56 प्रतिशत हो गई. फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 02 हजार 601 तक पहुंच गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.11 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 07 लाख 23 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये. अब तक कुल 76 करोड़ 74 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं.

देश में 24 घंटे में लगे 177.50 करोड़ टीके
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये. इसके साथ देश में अबतक 177 करोड़ 50 लाख टीके लगाये जा चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 175 करोड़ 86 लाख टीके की नि:शुल्क खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें