योगी सरकार में ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात का दौर जारी
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है और अब कुछ देर बाद यानी करीब 4 बजे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही योगी पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

बता दें कि योगी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. इसके अलावा यूपी के 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों में मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को फोन करके समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

योगी के शपथ लेने के साथ 50 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. योगी की नई कैबिनेट में करीब 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि कौन मंत्री बनेगा, लेकिन एक बात साफ है कि पुराने कई मंत्रियों दोबारा मंत्री बनाया जा सकता है और कई नए चेहरों को तवज्जो दिया जाएगा.

ये होंगे डिप्टी सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंच चुके हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं उन्हें दोबारा डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. वहीं दिनेश शर्मा की जगह इस बार एक शर्मा को  डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

ये विधायक मन सकते मंत्री 
5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. ये वही विधायक हैं जिनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास पर अब तक अरविंद कुमार शर्मा, जितिन प्रसाद, बलदेव सिंह ओलख, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, गिरीश यादव, सतीश शर्मा, जेपीएस राठौर, भूपेंद्र चौधरी, संजीव गौड़, अनूप प्रधान, बलदेव सिंह ओलख, असीम अरुण, सूर्य प्रताप शाही, राकेश राठौर, धर्मवीर प्रजापति, विजय लक्ष्मी गौतम, प्रमिला पांडेय पहुंच चुके हैं. इसके अलावा  पूर्व पुलिस कमिश्नर और बीजेपी विधायक असीम अरुण भी सीएम आवास पर पहुंचे हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें