Coronavirus update : 24 घंटे में देश में 1150 नए केस, 4 की हुई मौत, दिल्ली में भी बढे मामले
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. इसी के साथ पिछले 24 घंटे में भारत में 1,150 नए केस दर्ज किये गए हैं. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या सिर्फ 4 दर्ज हुई है. इस दौरान कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 954 रही है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य के मुताबिक में वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 11,558 है, जो कुल संक्रमित मामलों का 0.03 प्रतिशत हैं. देश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर 98.76 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही है. 

बता दें कि राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 461 नए मामले दर्ज किए गए, जो इसके एक दिन पहले तक 366 थे. दिल्ली में कोरोना की सकारात्मकता दर शनिवार को 5.33% तक पहुंच गई, जबकि शुक्रवार तक सकारात्मकता दर 3.95% थी. दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शहर में 1262 सक्रिय मामले हैं. 

दिल्ली में बढ़े कोरोना केस 
अस्पतालों में भर्ती कुल 27 मरीज शहर के हैं, और 2 दिल्ली के बाहर के हैं. दिल्ली में शनिवार को संक्रमण से 2 मौतें दर्ज की गईं, वहीं 13, 14 और 15 अप्रैल को कोई मौत दर्ज नहीं की गई थी. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, 13 अप्रैल को 299 मामले दर्ज किए गए, 14 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 325 और 15 अप्रैल को 366 हो गई. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें