Us Coronavirus Cases Increase : फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे 7,584 नए केस, 24 की मौत 
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ : भारत में कोरोना वायरस के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को आए मामलों के बाद शुक्रवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 7,584 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस अवधी में कोरोना से 24 मरीजों के मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों का संख्या बढ़कर 4,32,05,106 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 36,267 पर पहुंच गई है.

अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 और मरीजों की मौत के बाद देशभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,747 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,769 की वृद्धि हुई है और यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.26 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गई. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,44,092 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

देश में अबतक कोरोना रोधी टीके की 194.76 करोड़ खुराक दी गई
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 194 करोड़ 76 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 15.31 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अब तक कुल 193.53 करोड़ खुराक मुफ्त उपलब्ध कराई जा चुकी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें