Corona Cases Increase in India : देश में 103 दिन बाद कोरोना 8 हजार से अधिक मामले, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी जारी है. हर दिन भारत में कोरोना के नए मामलों में तबदीली हो रही है. जिसके बाद बीते सात दिनों कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं. ताजा अपडेट की बात करें पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमित  8,329 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस अवधी में 4,216 लोगों ने इस महामारी से जंग जीत ली है और 10 लोगों ने जान गंवाई है.

बता दें कि 103 दिन बाद देश में 8,000 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,32,13,435 हो गई है. गौरतलब है एक दिन पहले सामने आये नए केसों के मुकाबले आज 9.8 फीसदी मामले ज्यादा है. इसके साथ ही कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.41 प्रतिशत है.  पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 4,103 की वृद्धि हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक एक्टिव केसों की संख्या महाराष्ट्र में दर्ज की गई है. यहां सक्रिय केसों में 1758 का इजाफा हुआ है. दूसरे नंबर पर केरल है, जहां 1109 एक्टिव केस बढ़े हैं. इसके बाद कर्नाटक में 297 और दिल्ली में 234 के अलावा बाकी राज्यों में आंकड़ा दहाई के अंकों में है.

महाराष्ट्र और केरल ने बढ़ाई चिंता 
पिछले कुछ दिनों में भारत के दो राज्यों में महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,081 पॉजिटिव केस मिले, जो पिछले करीब चार महीने में सबसे ज्यादा हैं. महाराष्ट्र के बाद नए केस के मामले में केरल दूसरे नंबर है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें