मोदी सरकार 1.5 साल में देगी 10 लाख सरकारी नौकरी,  ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली : मोदी सरकार बहुत जल्द लाखों युवाओं खुशखबरी देने वाली है. दरअसल, सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए मोदी सरकार बहुत बड़े स्तर पर भर्तियां निकालने जा रहा है. पीएम मोदी ने सरकार को निर्देश दिया है कि अगले 1.5 साल में 10 लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार द्वारा अगले 1.5 वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए. बता दें कि रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है.

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में देश में बेरोजगारी बढ़ी है. विपक्ष लगातार सरकार पर दबाव भी बनाता आया है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...