अशोक गहलोत नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, सोनिया गांधी से मांगी माफ़ी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


नई दिल्ली : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया से मुलाकात ने अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए ये फैसला लिया है.

'सोनिया गांधी से मांगी माफी'
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात करके माफी मांगी, सॉरी फील किया. सोनिया गांधी के साथ मैंने बातचीत की. पिछले 50 साल में मैंने कांग्रेस पार्टी में वफादार सिपाही के रूप में काम किया. आलाकमान ने पूरा विश्वास करके मुझे जिम्मेदारी दी. मैं प्रदेश अध्यक्ष, एआईसीसी महासचिव सहित कई पदों पर रहा. दो दिन पहले जो घटना हुई उससे बेहद दुखी और आहत हुआ.'

अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से किया इनकार
उन्होंने आगे कहा, 'मैं दिल्ली में एक लाइन का प्रस्ताव पास नहीं करवा पाया. कांग्रेस के इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ. इसके लिए मैंने सॉरी फील किया. मैंने तय किया है कि अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ूंगा.'

सीएम पद को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री पद को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि ये फैसला आलाकमान करेगा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की वजह से मुझे सब कुछ मिला, मंत्री रहा मुख्यमंत्री बना, जो घटना हुई, उसने हिलाकर रख दिया है और मुझे दुख है. देश में संदेश गया की मैं सीएम बने रहना चाहता हूं.'

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...