Petrol Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी राहत, यहां चेक करें ताजा रेट
File Photo


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार में  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि इस एक दिन पहले मंगलवार को देश के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है.

22 मई को सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी
इससे आखिरी बार 22 मई को तेल की कीमतों में बदलाव हुआ था. यह पहला मौका है जब पेट्रोल-डीजल के भाव पांच महीने से भी ज्यादा समय से स्थिर बने हुए हैं. 22 मई को सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी. इससे देशभर में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया था. इसके बाद महाराष्ट्र  समेत कई राज्यों ने अपने यहां तेल पर वैट कम किया था.

इन शहरों में जारी हुए नए रेट्स 
– नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

महानगरों में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का भाव
>> दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी होती हैं नई कीमतें
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के नए रेट रोजाना सुबह 6 बजे जारी होती है. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

इस तरह चेक करें अपने शहर के रेट्स
इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. इसके अलावा बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें

84 साल पहले आज ही के दिन हुई थी McDonald's की शुरुआत दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है।

84 साल पहले आज ही के दिन हुई थी McDonald's की शुरुआत दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है। ..

फास्ट फूड की दुनिया में मैक्डॉनल्ड्स, दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है। ... ...