पाकिस्तान में अब पेट्रोल-डीजल के लिए होगी मारामारी, जमाखोरी करने वालों को मंत्री की चेतावनी
File Photo


नई दिल्ली : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. रोटी के लिए मारामारी के बीच देश में कुछ दिनों पेट्रोल और डीजल के भी लाले पड़ने वाले हैं. कहा जा रहा है बहुत देश में दोनों ईंधन समाप्त हो जाएंगे, ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये बड़ी चुनौती होगा  यहां पेट्रोल-डीजल की वजह से किसी तरह के हालात न बिगड़ने पाए.

इससे पहले सरकार ने देश में पेट्रोल, डीजल की कोई जमाखोरी पर चेताया है. पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने बुधवार को देश में पेट्रोलियम सप्लायर को किसी भी तरह की कृत्रिम कमी पैदा करने के लिए सप्लाई रोकने के खिलाफ चेतावनी दी. मलिक ने कहा कि सरकार उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी जो अधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद पेट्रोलियम की जमाखोरी करने की कोशिश करेंगे.

उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के पास अगले 20 दिनों के लिए पेट्रोल और 29 दिनों के लिए डीजल उपलब्ध है. मुसादिक मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कुछ लोग हमेशा जमाखोरी पसंद करते हैं... आप लोगों के अधिकारों की जमाखोरी और लूट नहीं कर पाएंगे... यह हमारा संकल्प है और अगर आप ऐसा करते रहे तो आपको बहुत सख्त परिणाम भुगतने होंगे. हम आपके लाइसेंस रद्द कर देंगे.‘

‘कुछ फिलिंग स्टेशन मालिक इसमें शामिल थे’
मलिक ने कहा कि फिलिंग स्टेशनों के कुछ मालिक भविष्य में उच्च कीमतों पर ईंधन बेचने के उद्देश्य से जमाखोरी और कृत्रिम कमी पैदा करने में शामिल थे. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी. पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने कहा, ‘20 दिनों के लिए पेट्रोल और 29 दिनों के लिए डीजल की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश में पेट्रोलियम उत्पादों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. इसमें बर्थिंग के लिए समुद्र में आने और इंतजार करने वाले कार्गो शामिल नहीं हैं.’


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें