पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का किया स्वागत
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का औपचारिक स्वागत किया गया. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद इटली की प्रधानमंत्री राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इटली की समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी की राष्ट्रपति भवन में अगवानी की. मेलोनी को यहां तीनों सेनाओं का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मेलोनी नई दिल्ली में आयोजित आठवें बहुपक्षीय सम्मेलन रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का औपचारिक स्वागत किया. यह प्रधानमंत्री मेलोनी की पहली भारत यात्रा है. यह भारत और इटली के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और मजबूत और गहरा करेगा.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 


अधिक देश की खबरें