सोनिया गांधी की बिगड़ी तबियत, गंगाराम अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर की देखरेख में चल रहा इलाज
सोनिया गांधी


नई दिल्ली : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. दरअसल, सोनिया को बुखार था, जिसके बाद वह जांच के लिए अस्पताल पहुंची थी, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया. जिसके बाद डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है.

‘सोनिया गांधी की हालत स्थिर’
अस्पताल की और से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, ‘सोनिया गांधी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी जांच की जा रही है. फिलहाल उनकी हालत अब स्थिर है.’ अस्पताल की ओर से कहा गया कि सोनिया गांधी को ‘बुखार के कारण’ चेस्ट मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ सलाहकार अरूप बसु और उनकी टीम की देखरेख में इलाज चल रहा है.

बता दें कि सोनिया की तबियत ऐसे समय पर खराब हुई है जब राहुल गांधी विदेशी दौरे पर हैं. राहुल ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए गए हुए हैं. वहां उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है. हम लोग एक निरंतर दबाव है महसूस कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं पर केस किए जा रहे हैं. मेरे ऊपर कई केस किए गए. ऐसे मामलों में केस किए गए, जो बनते ही नहीं. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम अपना बचाव कर रहे हैं.

जनवरी में भी अस्पताल में भर्ती हुईं थीं सोनिया
गौरतलब है कि सोनिया गांधी की जनवरी महीने में भी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने बताया था कि उन्हें वायरल संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में उनका इलाज चला था. इस दौरान उनकी प्रियंका गांधी उनके साथ अस्पताल में मौजूद थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...