अनंतनाग में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, गोला-बारूद बरामद
सांकेतिक तस्वीर


अनंतनाग : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के राख मोमिन इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई.

इनपुट के आधार पर रविवार की मध्य रात्रि सेना की एक आरआर तथा पुलिस की विशेष टीम ने संयुक्त रूप से राख मोमिन दांगी इलाके बिजबिहाड़ा में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ और मौके से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद हुआ है.

उन्होंने बताया कि बरामदगी में आईईडी (05), पीटीडी के प्रोग्राम्ड टाइमर डिवाइस और आरसीआईईडी डेटोनेटर (06), पिस्टल (03), पिस्टल मैगजीन (05), 09 एमएम के (124) राउंड , रिमोट कंट्रोल (04) और बैटरी (13) शामिल हैं. पुलिस ने इस संबंध में पुलिस स्टेशन बिजबिहाड़ा में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें