टैग: #जिला, #जेल,# बंद, #माफिया, #अतीक, #भाई ,#सांठगांठ, #जेलर ,#राजीव मिश्रा,
Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्‍याकांड में पुलिस की ओर तमाम तरह के चौंकाने वाले हो रहे हैं खुलासे
फाइल फोटो


जिला जेल में बंद माफिया अतीक के भाई अशरफ से सांठगांठ में जेलर राजीव मिश्रा, डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह, जेल वार्डर शिवहरि अवस्थी, मनोज गौड़, ब्रजवीर सिंह, दानिश व दलपल सिंह को निलंबित कर दिया गया। दूसरे डिप्टी जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता को नोटिस जारी किया गया है। जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला के विरुद्ध भी जांच रिपोर्ट भेजी गई, जिस पर शासन फैसला लेगा।

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड से पहले आरोपितों ने बरेली जेल आकर अशरफ से कई बार मुलाकात की थी। जेल अधिकारियों की मिलीभगत से अशरफ के गुर्गों की बिना पर्ची मिलाई कराई जाती थी।

एसटीएफ के सामने ऐसे कई बिंदु आने के बाद शासन ने डीआइजी जेल बरेली आरएन पांडेय को इन सभी की भूमिका की जांच सौंपी थी। सोमवार सुबह उन्होंने रिपोर्ट भेजी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें