गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
फाइल फोटो


आइपीएल का 30वां मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंसके बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिछले मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनई की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया था।

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात की ओर से अल्‍जारी जोसेफ की जगह नूर अहमद को आज खिला रहे हैं। लखनऊ की ओर से आज का मुकाबला अमित मिश्रा खेल रहे हैं।

गुजरात टाइटंस को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल बिना खाता खोले दूसरे ओवर में क्रुणाल पांड्या का शिकार बन गए।

दसवें ओवर में गेंदबाजी करने अमित मिश्रा आए। पहले ओवर में अमित मिश्रा ने काफी किफायती गेंदबाजी की। इस ओवर में सिर्फ 5 रन बने।

10 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने 1 विकेट गंवाकर 71 रन बनाए। 47 रन बनाकर साहा और 27 रन बनाकर हार्दिक खेल रहे हैं।

11 वें ओवर में गेंदबाजी करने क्रुणाल पांड्या आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर साहा 47 रन बनाकर कैच आउट हो गए।

15वें ओवर में बल्लेबाजी करने नवीन उल हक आए। इस ओवर में सिर्फ 3 रन बने। वहीं, अंतिम गेंद पर विजय शंकर क्लीन बोल्ड आउट हो गए। उन्होंने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए।

अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने मार्कस स्टॉयनिस आए। दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या कैच आउट हो गए। हार्दिक ने 55 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। 

20 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने 6 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश ख़ान, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा


अधिक खेल की खबरें