पाकिस्तान: थाने के भीतर जोरदार धमाका, 23 सुरक्षाकर्मी की मौत, कई की हालत गंभीर
विस्फोट के बाद जुटी पुलिस और स्थानीय लोग


इस्लामाबाद : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में आतंकवाद रोधी विभाग के थाने में हुए दो भीषण धमाकों में 23 सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है. वहीं इस हमले में 45 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी के व अन्य लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इनमे कई की हालत गंभीर बनी हुई है.


जानकारी के मुताबिक स्वात जिले के कबाल क्षेत्र में आतंकवादरोधी विभाग का थाना स्थित है और यहीं पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ. थाने में हुए दो जोरदार धमाकों से आसपास के लोग सहम गए हैं. धमाके के थाने की छत उड़ गई और इमारत का एक हिस्सा जमीदोज हो गया है. इसी परिसर में कबाल सिटी पुलिस स्टेशन और एक रिजर्व पुलिस बल का मुख्यालय भी है.

पुलिस के मुताबिक सोमवार को लक्की मरवत जिले में चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियान में तीन आतंकवादी और एक पुलिस अफसर मारे गए थे. इस कार्रवाई के कुछ घंटे के बाद यह हमला हुआ है. उधर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना की कड़ी निंदा की और मृतकों के प्रति शोक जताया. पीएम शरीफ ने अधिकारियों निर्देशित कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें