Coronavirus in india : देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में 7,171 नए केस, 25 की मौत
File Photo


नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,171 नए मरीज सामने आए हैं. इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 9,669 मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 4,43,56,693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है. इससे पहले कल शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 7,533 नए केस सामने आए थे. वहीं 44 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51,314 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.69 प्रतिशत है. टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,875 खुराक दी गई है. वहीं, देश में अब तक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1,94,134 लोगों की जांच की गई. अब तक कुल 92.64 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें