coronavirus new case in india : कोरोना के घटे केस, पिछले 24 घंटे में 3325 नए केस, 10 की मौत
File Photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का खतरा कम होता जा रहा है. लेकिन किसी तरह की लापरवाही से बचने की जरूरत है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संकम्रण के 3,325 नए केस सामने आए हैं. इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो गई. वहीं एक दिन में कोरोना के 6379 मरीज ठीक हुए हैं. इसके बाद भारत में कोरोना से कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर  4,43,77,257 हो गई और रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कि ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44,175 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.29 प्रतिशत है. दैनिक सकारात्मकता दर  2.29 प्रतिशत है. जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.87 प्रतिशत है. अब तक कुल 92.69 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं,बीते चौबीस घंटों में 1,45,309  टेस्ट किए गए.

देश में टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 2,180 खुराक दी गई है. वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1,45,309 लोगों की जांच की गई. अबतक कुल 92.69 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें