coronavirus in india : 24 घंटे में देश में 3,962 नए केस, 22 मरीजों की मौत, सक्रिय मामलों में आई कमी
File Photo


नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 3,962 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं इस अवधी में 22 मरीजों की मौत हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब घटकर 40 हजार से नीचे 36,244 पर आ गई है. इससे पहले बुधवार को 3,720 और मंगलवार को 3,325 नए कोरोना मरीज सामने आए थे. वहीं सोमवार को नए मरीजों की संख्या 4,000 से अधिक थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 1,82,294 सैंपल का टेस्ट किया गया. बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 40,177 थी. देश में एक्टिव केस लगातार 11 दिनों से कम हो रहे हैं और 24 दिन बाद सक्रिय मामलों की संख्या 40,000 से नीचे आई है. इससे पहले 10 अप्रैल, 2023 को देश में 37093 एक्टिव केस थे. उसके बाद से लगातार एक्टिव केस 40000 से ज्यादा बने हुए थे. देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.73% है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.17%  और वीकली पोजिटिविटी रेट 3.13% है.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें