क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक की इतनी कमाई
फाइल फोटो


वर्ल्ड वॉर 2 पर आधारित क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन पर बनी फिल्म ओपेनहाइमर 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' टकराई। इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग का पूरा फायदा मिला।

फिल्म ने पहले दिन इंग्लिश भाषा में 12.75 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की। हालांकि, सिलियन मर्फी स्टारर इस फिल्म पर विवादों का असर भी देखने को मिला, जिसकी वजह से इस हॉलीवुड फिल्म की कमाई घट गई।

बहरहाल, ये फिल्म धीरे-धीरे इंडिया में 100 करोड़ की कमाई के नजदीक पहुंच रही हैं। यहां पर जाने 'ओपेनहाइमर' ने इंडिया और वर्ल्डवाइड अब तक कितनी कमाई की है।

100 करोड़ से इतनी दूर है ओपेनहाइमर

जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक लोगों को तो पसंद आ रही है, इसके अलावा जो सितारे ये फिल्म देखकर थिएटर से बाहर आ रहे हैं, वह भी इसे मास्टरपीस बुला रहे हैं। भारत में हिंदी में इस फिल्म के कलेक्शन में हर दिन के साथ भले ही गिरावट आ रही हो, लेकिन इंग्लिश भाषा में अभी भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाई हुई है।

मंगलवार को हिंदी में सिंगल डे पर महज 5 लाख का बिजनेस करने वाली ओपेनहाइमर का कलेक्शन छठे दिन यानी कि बुधवार को ठीक-ठाक रहा। इस फिल्म ने छठे दिन पर 66 लाख का बिजनेस किया।

इसके अलावा इंग्लिश भाषा में इस फिल्म ने मंगलवार को 5.55 की टोटल कमाई की थी, लेकिन बुधवार इसने 5.28 करोड़ कमाए। इंडिया में फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 67.94 करोड़ के आसपास पहुंचा है।

वर्ल्डवाइड में 200 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ी ओपेनहाइमर

इस फिल्म ने इंडिया में हिंदी में अब तक जहां 8.46 करोड़ का बिजेनस किया, तो वहीं इंग्लिश में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म का कलेक्शन 59.48 करोड़ के आसपास हुआ। हालांकि, वर्ल्डवाइड भी धीरे-धीरे 'ओपेनहाइमर' अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है।

बार्बी से दुनियाभर की कमाई के मामले में पिछड़ने के बाद भी ये फिल्म 2 हजार करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही है। दुनियाभर में 'ओपेनहाइमर' ने छह दिनों में 1750 करोड़ का टोटल बिजनेस कर लिया है।


अधिक मनोरंजन की खबरें

रति गलानी को इंडियन एंटरटेनमेंट की ट्रेलब्लेज़र को विजनरी लीडर्स ऑफ भारत 2024 पुरस्कार से किया गया सम्मानित

रति गलानी को इंडियन एंटरटेनमेंट की ट्रेलब्लेज़र को विजनरी लीडर्स ऑफ भारत 2024 पुरस्कार से किया गया सम्मानित..

एंटरटेनमेंट इंडसट्री में गलानी की जर्नी दो दशकों से अधिक समय तक फैली हुई है, जिसमे अनगिनत ... ...