15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका रवाना, चीन के राष्ट्रपति से होगी मुलाकात
पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका रवाना


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए. मंगलवार से दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स  की शुरुआत हो रही है. कोरोना काल के बाद ब्रिक्स की यह पहली ऑफलाइन बैठक है. ब्रिक्स के लिए ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देशों को  शामिल किया गया हैं. लेकिन रूस के राष्ट्रपति ने व्लादिमीर पुतिन ने इस बैठक  में हिस्सा लेने से पहले ही इंकार कर दिया है.

राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका की यह तीसरी यात्रा होगी. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जोहान्सबर्ग पहुंच चुके हैं. इस दौरान यहां पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हो सकती है.  इस साल का ब्रिक्स समिट दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में हो रही है. इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय है: ‘ब्रिक्स और अफ्रीका: पारस्परिक तेज विकास, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षवाद के लिए साझेदारी.’

दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बयान में कहा कि ‘मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूं.’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए भी उत्सुक हूं. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर मैं 25 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से एथेंस की यात्रा करूंगा. इस प्राचीन देश की यह मेरी पहली यात्रा होगी. मुझे 40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है.’

द्विपक्षीय बैठकें भी संभव
पीएम नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे, जबकि रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे. वह ‘ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस संवाद’ विषय पर एक विशेष कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें