उत्तर प्रदेश में आज से धान खरीद शुरू पढ़े - कितना मिल रहा एमएसपी
फाइल फोटो


यूपी में रविवार से धान, मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद की जाएगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों व बुंदेलखंड से इसकी शुरुआत की जा रही है। वहीं पूर्वी यूपी के जिलों में एक नवंबर से इसकी खरीद शुरू होगी। ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2,203 रुपये प्रति कुंतल और काॅमन धान 2,183 रुपये प्रति कुंतल की निर्धारित दर से खरीदा जाएगा। इस वर्ष 70 लाख टन धान क्रय का लक्ष्य रखा गया है।

प्रदेश में इस बार 4,440 धान क्रय केंद्र संचालित किए जाएंगे। इसमें खाद्य विभाग के 1,350 क्रय केंद्र, उप्र कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (पीसीएफ) के 1,600 क्रय केंद्र, पीसीयू के 550, यूपीएसएस के 200, मंडी परिषद के 100 और भारतीय खाद्य निगम के 200 क्रय केंद्र संचालित किए जाएंगे।

1,63,061 किसानों का पंजीकरण

बीते वर्ष 4,431 धान क्रय केंद्र थे। ऐसे में इस बार नौ धान क्रय केंद्र बढ़ाए गए हैं। खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू के मुताबिक धान, मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद के लिए पर्याप्त मात्रा में बोरे उपलब्ध हैं। खरीद के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण जुलाई से शुरू किया गया था और अभी तक 1,63,061 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है। 

मक्का, ज्वार का न्यूनतम समर्थन मूल्य

वहीं, मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,090 रुपये प्रति कुंतल, ज्वार (हाईब्रिड) 3,180 रुपये प्रति कुंतल ज्वार (मालदण्डी) 3,225 रुपये प्रति कुंतल और कोदो का समर्थन मूल्य 3,846 रुपये प्रति कुंतल की निर्धारित दर से खरीद की जाएगी। 

मक्का, बाजरा एवं ज्वार की खरीद

मक्का, बाजरा एवं ज्वार की खरीद रविवार से 31 दिसंबर तक की जाएगी। इनकी खरीद के लिए किसानों का आनलाइन पंजीकरण एक अगस्त से शुरू किया गया था। अब तक 2,092 किसानों ने पंजीकरण कराया है।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें