सहायक तकनीकी कृषि अधिकारी का ईंकेवाईसी के नाम पर किसान से धनउगाही करते वीडियो वायरल
फाइल फोटो


सिद्धार्थनगर  l जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र मे तैनात असिस्टेंट टेक्निकल प्रबंधक( सहायक कृषि अधिकारी) द्वारा किसान से केवाईसी करने के नाम पर धनवाही करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैl वायरल वीडियो में सहायक कृषि अधिकारी द्वारा किसान से केवाईसी  करने के नाम पर रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है जो  चर्चा का विषय बना हुआ है l

इस संबंध में कृषि अधिकारी डुमरियागंज संतोष यादव ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं है हां इतना पता है कि सहायक तकनीकी कृषि अधिकारी  सत्यराम जिसका वीडियो वायरल हुआ है उसका स्थानांतरण कर दिया गया हैl ऐसा सुनने में आया है इस संबंध में पूरी जानकारी जिला  कृषिधिकारी से ले लीजिएl


काफी लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़कर  पार्टी को दे रही थी योगदान, नेताओं कार्यकर्ताओं ने जताया शोक 


सिद्धार्थनगर । जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के  ग्राम बगहवा निवासी समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव शाहजहां खातून का इलाज के दौरान सोमवार की रात निधन हो गया। पिछले माह स्वास्थ्य खराब होने के कारण इनका इलाज चल रहा था। चार दिन पहले हालत ज्यादा खराब होने कारण उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज के लिये भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार को इनका निधन हो गया। मंगलवार की देर शाम  को ग्राम बगहवा स्थित मीरा बाबा स्थित कब्रिस्तान में लोगों की भारी संख्या की मौजूदगी में उन्हें सुपूर्दे खाक कर दिया गया।  

इस दौरान सपा नेत्री को श्रद्धांजलि  देने वालों का ताँता लगा रहा। जिसमें समाजवादी पार्टी के जिले के तमाम नेता व क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे। शाहजहां खातून के निधन पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालजी यादव,  रामफेर यादव, अजय यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इरफान मलिक, ओबेदुर्रहमान, एम. नईम , घिसयावन यादव, आरज़ू, शमशेर, रफीक, अहमद, जगनारायण, राम कुमार, बहर्ची, सुरेश, नफीस मलिक, ओम प्रकाश, कमूर्ज़मा, बच्चा राम बौद्ध, राजांदार चौधरीआदि लोग शामिल रहे। लोगों ने मृतआत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण  कर ईश्वर से प्रार्थना कीl लोगों ने सपा नेत्री सपनेत्री शाहजहां बेगम के पार्टी हित में किए गए योगदानों को याद कियाl




अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें