जम्मू-कश्मीर : डोडा में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 36 की मौत, कई गंभीर
हादसे के बाद बस के परखच्चे तक उड़ गए


जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सर में बुधवार भीषण हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं इस घटना में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक यहां एक यात्रियों को ले जा रही बस के खाई में गिर जाने से ये बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि अभी मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.


इस भीषण हादसे के बाद राहत बचाव कार्य का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खाई में  गिरी बस के आसपास कुछ लोग नजर आ रहे है. हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोग रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.

 एलजी ने हादसे पर जताया दुख
हादसे पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा का बयान भी आया है. एलजी ने कहा,'डोडा के अस्सर में दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त एवं जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है.'



(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें