तेलंगाना विधानसभा चुनाव : सभी 119 सीटों लिए वोटिंग जारी, बूथों पर लोगों लंबी कतारें
वोट डालने के लिए लाइन खड़े मतदाता


नई दिल्ली : तेलंगाना में गुरुवार (आज) को सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह सात बजे से बूथों पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. यहां शाम छह बजे तक मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे. गौरतलब है राज्य में कुल 3 करोड़ 26 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर यहां नई सरकार बनाएंगे. राज्य में जहां बीजेपी और कांग्रेस सत्ता में आने के लिए पूरी जान लगा दी है. वहीं मुख्यमंत्री केसीआर लगातार तीसरी बार राज्य अपनी सरकार चाहेंगे.

2,290 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में इस बार 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, बीजेपी और पवन कल्याण की जन सेना गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. बीजेपी 111 और जनसेना 8 सीटों पर चुनावी मैदान में है. जबकि कांग्रेस ने  118 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट अपनी सहयोगी सीपीआई को दी है. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की जनता से अपील करते हुए एक्स पर लिखा, 'मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं.मेरा, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आग्रह है कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.'

राहुल गांधी की लोगों से अपील
तेलंगाना में वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने जनता से अपील कर कहा, 'आज प्रजला दोराला को हरा देगी! तेलंगाना के भाइयों और बहनों, बाहर निकलें और बड़ी संख्या में मतदान करें! 'बंगारू' तेलंगाना बनाने के लिए वोट करें, कांग्रेस को वोट दें.'


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...