अमित शाह के नेहरू पर दिए गए बयान पर राहुल का पलटवार, बोले-इन्हें इतिहास नहीं पता है
राहुल गांधी


नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर जमकर हमला बोला था. शाह ने कहा कि  अगर सीज़फायर नहीं होता, तो आज PoK नहीं होता. इसके साथ गृहमंत्री ने कहा कि अगर  2 दिन और रुक जाते तो पूरा पीओके तिरंगे के तले आ जाता. अमित शाह के इस बयान पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.  

राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह को इतिहास नहीं पता है. उन्होंने कहा, "पंडित नेहरू ने अपना जीवन दे दिया इंडिया के लिए. अमित शाह को इतिहास नहीं पता है.  अमित शाह इतिहास को दोबारा लिखते हैं. सिर्फ मुद्दे को डायवर्ट करने के लिए नेहरू पर बोलते हैं."

वहीं मध्य प्रदेश में ओबीसी मुख्यमंत्री बनाने को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ओबीसी हैं, लेकिन प्रशासन में ओबीसी कितने हैं, वो सवाल है. ओबीसी की कितनी भागेदारी है, वो बताइए.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ... ...