IND vs SA : दूसरे मैच T20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 बनाई बढ़त
मैच में रीजा हेंड्रिक्स ने 27 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान एडेन मार्करम ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए.


पोर्ट एलिजाबेथ : गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच साउथ अफ्रीका ने  भारत 5 विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे. इसके बाद बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया और फिर अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन बनाने का लक्ष्य मिला.

बारिश के चलते एक घंटा देरी से शुरू हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में अफ्रीकी  टीम ने 5 विकेट गंवाकर 13.5 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया. मैच में रीजा हेंड्रिक्स ने 27 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान एडेन मार्करम ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए.

 इस जीत के साथ ही मेजबान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. जिसमे भारत पर सीरीज बचाने का दबाव के साथ जीत हासिल करने चाहेगा.

बता दें कि मैच में टीम इंडिया की तरफ से रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रिंकू ने 30 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी. वहीं सूर्या ने 29 गेंदों पर अर्धशतक ठोका. अपनी पारी में सूर्या ने 3 छक्के और 5 चौके जमाए. जबकि रिंकू ने 2 छक्के और 9 चौके जड़े. अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें