कुत्ते ने नहीं खाया बिस्कुट तो राहुल गांधी ने कार्यकर्ता को खिलाया, बीजेपी ने शेयर किया Video, लगाए आरोप
दो अलग-अलग तस्वीरों में राहुल गांधी कुत्ते और युवक को बिस्किट खिलाते हुए


नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोमवार देर रात ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी कथित रूप से कुत्ते की थाली में एक कांग्रेस नेता को बिस्किट परोसते हुए दिख रहे हैं.

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और यहां राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया.’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह बर्ताव करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वाभाविक है.’

वहीं बीजेपी की एक अन्य नेता पल्लवी सीटी ने राहुल गांधी को ‘बेशर्म’ कहते हुए उस दिन को जिक्र किया जब पूर्व कांग्रेस नेता और अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को कथित रूप से ‘राहुल गांधी के पालतू कुत्ते, पिडी’ के साथ उसी प्लेट में बिस्कुट खिलाया गया था.

उन्होंने एक्स पर सवाल उठाया, ‘और अब शहजादा एक पार्टी कार्यकर्ता को कुत्ते का ठुकराया बिस्किट दे रहे हैं. यह उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं के प्रति उनका सम्मान है?’

पल्लवी की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘पल्लवी जी, न केवल राहुल गांधी बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका. मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है. मैंने बिस्किट खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.’

वहीं बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा, ‘सबसे पुरानी पार्टी में एक अद्भुत संस्कृति है. यह असली कांग्रेस है.’ इस ताजा विवाद पर कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...