राहुल गांधी वायनाड लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने 39  उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
केसी वेणुगोपाल (File Photo)


नई दिल्ली : कुछ हफ़्तों में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो सकता है. खबर है कि 7 चरणों में लॉस चुनाव होने के उम्मीद है. लेकिन उससे पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं. बीजेपी 195 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर चुकी है. बीजेपी के अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं. 

बीजेपी के बाद प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, जिसमें राहुल गांधी, भूपेश बघेल जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है.



केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा की. उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि राहुल गांधी वायनाड, भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की पहली लिस्ट में 15 जनरल तो 24 एससी-एसटी और ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवार शामिल हैं. साथ ही इनमें 12 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है.

जानें किस सीट से कौन उम्मीदवार-

-राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल
-महासमुंद सीट से थम्रध्वज साहू
-कोरबा सीट से ज्योत्सना महंत
-कर्नाटक (बेंगलुरु ग्रामीण) सीट से डीके सुरेश
-त्रिवेन्द्रम सीट से शशि थरूर
-तिरुसूर सीट से के मुरलीधर
-तिरुवनंतपुरम सीट से शशि थरूर
-अलाप्पुझा सीट से केसी वेणुगोपाल
-त्रिपुरा पश्चिम सीट से आशीष कुमार सहाय

विस्तृत खबर के लिए प्रतीक्षा करें...

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...