10 साल बाद बच्चे भी कांग्रेस के बारे में नहीं बता पाएंगे, डायनासोर की तरह हो जाएगी विलुप्त
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


नई दिल्ली :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि पार्टी डायनासोर की तरह धरती से गायब हो जाएगी. उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अब से दस साल बाद कांग्रेस के बारे में नहीं बता पाएंगे.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना
भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार निमुबेन बंभानिया के लिए प्रचार करते हुए सिंह ने तत्कालीन राजाओं पर कथित टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला किया. सिंह ने कहा, 'उन्होंने (तत्कालीन राजघरानों ने) लोगों की जमीन नहीं हड़पी, बल्कि अपनी रियासतों के स्वतंत्र भारत में विलय की पेशकश की.'

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, आज, मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भाषण सुन रहा था. उन्होंने कहा कि ऐसे राजा हुआ करते थे जो लोगों की जमीन हड़प लेते थे. जहां तक हमारे देश के राजाओं का सवाल है, सरदार वल्लभभाई पटेल (प्रथम गृह मंत्री) की एक अपील पर सभी ने अपनी रियासतों का विलय भारत में किया.' उन्होंने दावा किया, 'देश में जो माहौल है, उससे मुझे लगता है कि इस बार (चुनाव में) कांग्रेस खत्म हो जाएगी.'

दुनिया में धारणा बन गई है कि भारत मजबूत देश है
उन्होंने कहा, 'जब मैं अन्य देशों का दौरा करता हूं, तो मुझे (भारत के बारे में) लोगों के व्यवहार और उनके दृष्टिकोण में व्यापक बदलाव देखने को मिलता है. पूरी दुनिया में यह धारणा बन गई है कि भारत कमजोर नहीं बल्कि एक मजबूत देश है.' सिंह ने कहा कि भाजपा ने पार्टी के घोषणापत्र में उल्लिखित वादों को पूरा किया.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें